HC पहुंचे जैकी श्रॉफ, अब भिड़ु नहीं बन पाएंगे कृष्णा अभिषेक
India Daily Live
2024/05/14 13:26:54 IST
जैकी श्रॉफ
बॉलीवुड के लीजेंड जैकी श्रॉफ अपने निराले अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं.
Credit: Social Mediaजैकी दादा की मिमिक्री
इनके इस अंदाज को इतना पसंद किया जाता है कि हर कोई इनकी मिमिक्री करने की कोशिश करता है.
Credit: Social Mediaकपिल शर्मा का शो
अगर आप कपिल शर्मा का शो देखते हैं तो आप कृष्णा अभिषेक के जग्गू दादा वाला रोल तो जानते ही होंगे.
Credit: Social Mediaलोगों को हंसाया
कृष्णा अभिषेक जैकी श्रॉफ की एक्टिंग करके लोगों को काफी गुदगुदवाते हैं.
Credit: Social Mediaकृष्णा नहीं कर सकते अब मिमिक्री
लेकिन ये मिमिक्री अब कृष्णा अभिषेक को भारी पड़ सकती हैं. आइए हम आपको बताते हैं.
Credit: Social Mediaजैकी श्रॉफ पहुंचे हाई कोर्ट
दरअसल, जैकी श्रॉफ अब हाई कोर्ट पहुंच चुके हैं और अब उनकी आवाज और उनकी मिमिक्री करने के लिए पहले एक्टर की इजाजत लेनी पड़ेगी.
Credit: Social Media निजी और पब्लिसिटी की रक्षा
जैकी श्रॉफ ने अपनी याचिका में कहा कि उनके निजी और पब्लिसिटी की रक्षा की जाए.
Credit: Social Mediaअभिनेता का अनुरोध
अभिनेता ने कहा कि बिना उनकी इजाजत के कोई ऐप, चैनल या एआई उनकी आवाज नाम का इस्तेमाल बिना उनकी इजाजत के न करें.
Credit: Social Media