India Daily Webstory

आमिर खान से कितनी छोटी है नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट?


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/04/13 12:13:47 IST
परफेक्शनिस्ट की नई शुरुआत

परफेक्शनिस्ट की नई शुरुआत

    आमिर खान ने हाल ही में गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ मकाऊ में एक कॉमेडी फेस्टिवल में शिरकत की.

India Daily
Credit: Social Media
हाथों में हाथ

हाथों में हाथ

    काला कुर्ता-पायजामा पहने आमिर और साड़ी में सजी गौरी ने पैपराजी का ध्यान खींचा.

India Daily
Credit: Social Media
60वें जन्मदिन पर खास ऐलान

60वें जन्मदिन पर खास ऐलान

    मार्च 2025 में आमिर ने गौरी को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में दुनिया से मिलवाया.

India Daily
Credit: Social Media
14 साल का उम्र का फासला

14 साल का उम्र का फासला

    60 साल के आमिर और 46 साल की गौरी के बीच उम्र में 14 साल का अंतर है.

India Daily
Credit: Social Media
25 साल पुराना रिश्ता

25 साल पुराना रिश्ता

    आमिर ने बताया कि वह और गौरी एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
लिव-इन रिलेशनशिप की शुरुआत

लिव-इन रिलेशनशिप की शुरुआत

    डेढ़ साल पहले मुंबई में संयोगवश मिलने के बाद दोनों ने साथ रहना शुरू किया.

India Daily
Credit: Social Media
गौरी का बैकग्राउंड

गौरी का बैकग्राउंड

    बैंगलोर की रहने वाली गौरी पहले से जुड़वां बच्चों की मां हैं.

India Daily
Credit: Social Media
आमिर की पिछली शादियां

आमिर की पिछली शादियां

    आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में और दूसरी किरण राव से 2005 में हुई थी.

India Daily
Credit: Social Media
तलाक के बाद नया अध्याय

तलाक के बाद नया अध्याय

    2021 में किरण से तलाक के बाद आमिर ने गौरी के साथ नई प्रेम कहानी शुरू की.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories