रानी मुखर्जी संग हुई इस घटिया हरकत पर शर्मिंदा थे आमिर खान, फोन कर मांगी थी माफी
Srishti Srivastava
2023/09/11 10:51:02 IST
रानी की फिल्में
रानी मुखर्जी किसी मेल एक्टर से कम नहीं हैं और वो अपने दम पर किसी भी फिल्म को हिट कराने की क्षमता रखती हैं.
आमिर की माफी
आज हम आपको रानी से जुड़ा वो किस्सा बताने वाले हैं जब आमिर खान ने खुद उनसे माफी मांगी थी.
रानी का स्ट्रगल
रानी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी स्ट्रगल किया है. उनकी खरखराहट भरी अलग आवाज की वजह से लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी.
रानी का डेब्यू
रानी ने फिल्म 'गुलाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में आमिर खान भी उनके साथ थे.
रानी की आवाज
वहीं, इस फिल्म में डायरेक्टर और प्रड्यूसर ने आपसी सहमती से रानी की आवाज को डब करवाया था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को काफी बुरा भी लगा.
करण जौहर की फिल्म
इसके बाद करण जौहर ने फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में रानी मुखर्जी की असली आवाज का इस्तेमाल किया और यह फिल्म सुपरहिट रही.
आमिर का फोन
रानी मुखर्जी ने बताया कि 'कुछ-कुछ होता है' देखने के बाद आमिर खान ने मुझे फोन किया और मुझसे माफी मांगी थी.
'मैं शब्द वापस लेता हूं'
आमिर ने रानी से कहा, 'मुझे भरोसा नहीं था कि मेरी फिल्म में आपकी आवाज ठीक होगी लेकिन कुछ-कुछ होता है देखने के बाद मैं गलत साबित हुआ. मैं आपसे माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं कि आपकी आवाज अच्छी नहीं है.'