कौन है तलाकशुदा आमिर अली की नई गर्लफ्रेंड अंकिता कुकरेती?


Antima Pal
2025/03/17 19:04:22 IST

मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए एक्टर

    जी हां हाल ही में होली पार्टी में आमिर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए है.

Credit: social media

नई गर्लफेंड संग खूब मस्ती करते दिखे आमिर

    इस पार्टी में एक्टर अपनी नई गर्लफेंड संग खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

Credit: social media

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं अंकिता

    आपको बता दें कि आमिर जिनके साथ नजर आ रहे हैं उनका नाम अंकिता कुकरेती है.

Credit: social media

संजीदा शेख से तलाक ले चुके एक्टर

    बता दें कि आमिर अली और संजीदा शेख ने 2 मार्च 2012 को शादी की थी.

Credit: social media

आमिर की लाइफ में हुई नए प्यार की एंट्री

    लेकिन तलाक के बाद एक्टर की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई है.

Credit: social media

टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं अंकिता

    बता दें कि अंकिता कुकरेती टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं.

Credit: social media

ऋतिक के साथ कर चुकीं स्क्रीन शेयर

    इतना ही नहीं अंकिता ने ऋतिक रोशन के साथ एड में भी काम किया हुआ है.

Credit: social media

वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं एक्ट्रेस

    अंकिता कुकरेती एक राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी भी हैं.

Credit: social media

फोटोज देख हो जाएंगे खूबसूरती के मुरीद

    अंकिता के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नजर डालते ही आप तुरंत उनकी खूबसूरती और फैशन के मुरीद हो जाएंगे.

Credit: social media
More Stories