आदर जैन की दुल्हन बनीं अलेखा आडवाणी, कपल की पहली फोटो आई सामने
Antima Pal
2025/02/21 23:01:42 IST
शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी
कपल की शादी की पहली तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
Credit: social mediaरोमांटिक अंदाज में किया डांस
जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश और रोमांटिक नजर आ रहे हैं.
Credit: social mediaएक-दूसरे में खोए हुए नजर आया कपल
फोटोज में आदर जैन और अलेखा आडवाणी एक-दूसरे में पूरी तरह से खोए हुए दिखाई दे रहे हैं.
Credit: social mediaसात जन्म के बंधन मेंबंधे आदर और अलेखा
आदर जैन अब अलेखा आडवाणी के साथ सात जन्म के बंधन में बंध चुके हैं.
Credit: social mediaसोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
दोनों की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Credit: social mediaआदर ने अलेखा पर लुटाया प्यार
जिसमें कभी आदर अपनी दुल्हन अलेखा पर प्यार लुटाते दिखे.
Credit: social mediaसास का हाथ थामकर दिए पोज
तो कभी अलेखा अपनी सास का हाथ थामकर पोज देती दिखी.
Credit: social mediaवायरल हुई तस्वीरें
सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज खूब पसंद कर रहे हैं.
Credit: social media