India Daily Webstory

कौन था चार्ल्स शोभराज? पीएम ने जिस से कर दी केजरीवाल की तुलना


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/25 19:42:05 IST
narendra modi

क्या बोले पीएम

    पीएम मोदी ने आज कहा कि हमने कभी चार्ल्स शोभराज जैसे अपराधियों का इस तरह से इंटरव्यू होते देखा था.

India Daily
Credit: Social media
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

    पीएम का इशारा जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल पर था. हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया.

India Daily
Credit: Social media
Charles Sobhraj

कौन था चार्ल्स शोभराज

    चार्ल्स शोभराज 'द सर्पेंट' या 'बिकनी किलर' नाम से मशहूर था. वह वियतनाम के साइगॉन में पैदा हुआ था.

India Daily
Credit: Social media
Charles Sobhraj

सीरियल किलर चार्ल्स

    वह भेष बदलकर पर्यटकों और युवा महिलाओं को निशाना बनाता था. उस पर हत्या के 20 से ज्यादा आरोप लगे, जिसके बाद उसे सीरियल किलर कहा जाने लगा.

India Daily
Credit: Social media
Charles Sobhraj

पुलिसवालों को चकमा देकर हो जाता था फरार

    वह एक ऐसा अपराधी था जो पुलिसवालों को चकमा देकर जेल से बाहर आ जाता था. वह अपनी बातों से पुलिसवालों को अपना बना लेता था और फिर जेल में सारी सुविधाएं लेता था.

India Daily
Credit: Social media
Charles Sobhraj

भारत की जेल में काटे 20 साल

    फ्रांस के पर्यटकों को जहर देने के मामले में उसने भारत की जेल में 20 साल की सजा काटी.

India Daily
Credit: Social media
Charles Sobhraj

तिहाड़ से भी हुआ फरार

    भारत में वो दो बार जेल तोड़कर भागा था. तिहाड़ जैसी हाई सिक्योरिटी जेल से भी वह भागने में कामयाब रहा.

India Daily
Credit: Social media
Charles Sobhraj

कैसे हुआ तिहाड़ से फरार

    अपने जन्मदिन पर उसने जेल में पार्टी रखी और बिस्कुट और अंगूरों में नींद की गोली मिला दी, जिसे खाने के बाद सभी सुरक्षाकर्मी बेहोश हो गए और वह फरार हो गया.

India Daily
Credit: Social media
More Stories