पीएम मोदी ने आज कहा कि हमने कभी चार्ल्स शोभराज जैसे अपराधियों का इस तरह से इंटरव्यू होते देखा था.
Credit: Social media
अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
पीएम का इशारा जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल पर था. हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया.
Credit: Social media
कौन था चार्ल्स शोभराज
चार्ल्स शोभराज 'द सर्पेंट' या 'बिकनी किलर' नाम से मशहूर था. वह वियतनाम के साइगॉन में पैदा हुआ था.
Credit: Social media
सीरियल किलर चार्ल्स
वह भेष बदलकर पर्यटकों और युवा महिलाओं को निशाना बनाता था. उस पर हत्या के 20 से ज्यादा आरोप लगे, जिसके बाद उसे सीरियल किलर कहा जाने लगा.
Credit: Social media
पुलिसवालों को चकमा देकर हो जाता था फरार
वह एक ऐसा अपराधी था जो पुलिसवालों को चकमा देकर जेल से बाहर आ जाता था. वह अपनी बातों से पुलिसवालों को अपना बना लेता था और फिर जेल में सारी सुविधाएं लेता था.
Credit: Social media
भारत की जेल में काटे 20 साल
फ्रांस के पर्यटकों को जहर देने के मामले में उसने भारत की जेल में 20 साल की सजा काटी.
Credit: Social media
तिहाड़ से भी हुआ फरार
भारत में वो दो बार जेल तोड़कर भागा था. तिहाड़ जैसी हाई सिक्योरिटी जेल से भी वह भागने में कामयाब रहा.
Credit: Social media
कैसे हुआ तिहाड़ से फरार
अपने जन्मदिन पर उसने जेल में पार्टी रखी और बिस्कुट और अंगूरों में नींद की गोली मिला दी, जिसे खाने के बाद सभी सुरक्षाकर्मी बेहोश हो गए और वह फरार हो गया.