
कौन है BJP का मुस्लिम कैंडिडेट, जिसे गद्दार बताने लगे लोग
India Daily Live
2024/04/18 14:35:50 IST

मल्लपुरम सीट
बीजेपी ने केरल के मल्लपुरम लोकसभा सीट मुस्लिम चेहरे को उम्मीदवार बनाया है. डॉ. अब्दुल सलाम को टिकट दिया है.
Credit: google
क्षेत्र में विरोध
डॉ. अब्दुल सलाम का क्षेत्र में विरोध हो रहा है. लोग उन्हें गद्दार कह रहे हैं.
Credit: google
बीजेपी में शामिल होने पर विरोध
ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि वे बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
Credit: google
बदसलूकी हुई
डॉ. सलाम ने कहा है कि ईद की नमाज पर मादिन मस्जिद में उनके साथ बदसलूकी हुई है.
Credit: google
गरीब परिवार से हैं अब्दुल सलाम
डॉ. अब्दुल सलाम केरल के तिरूर के रहने वाले हैं. वह एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
Credit: google
जैविक विज्ञान के जानकार
71 साल के अब्दुल सलाम नौ भाई और एक बहन हैं. जैविक विज्ञान में 153 शोध पत्र, 15 समीक्षा लेख और 13 पुस्तकें प्रकाशित करा चुके हैं.
Credit: google
विश्वविद्यालय के कुलपति रहे
अब्दुल सलाम ने 2011 से 2015 तक कालीकट विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य किया है.
Credit: google
2019 में बीजेपी में शामिल हुए
वह 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके बाद से पार्टी में सक्रिय हैं.
Credit: google
पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव
बीजेपी ने इससे पहले साल 2016 में तिरूर विधानसभा सीट से सलाम को मैदान में उतारा था.
Credit: google