तेलंगाना की बेटी, UP की बहू, आखिर हैं कौन श्रीकला रेड्डी
Sagar Bhardwaj
2024/04/16 16:02:04 IST
जौनपुर से BSP ने दिया टिकट
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने जौनपुर लोकसभा सीट से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को टिकट दिया है.
Credit: Googleचुनाव नहीं लड़ पाएंगे धनंजय सिंह
धनंजय सिंह को एक अधिकारी के अपहरण और धमकी देने का दोषी पाते हुए उन्हें साल साल की सजा हुई है, जिसकी वजह से वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
Credit: Instagramजौनपुर में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
श्रीकला रेड्डी के मैदान में उतरने के बाद जौनपुर सीट पर अब मामला त्रिकोणीय हो गया है.
Credit: Googleइन दो दिग्गजों से होगा रेड्डी का मुकाबला
श्रीकला रेड्डी का मुकाबला भाजपा के कृपाशंकर सिंह और सपा के बाबू सिंह कुशवाहा से होगा.
Credit: Googleकौन हैं श्रीकला रेड्डी
श्रीकला रेड्डी के पिता देश के एक नामी बिजनेसमैन और विधायक भी रह चुके हैं.
Credit: Googleतेलंगाना की बेटी यूपी की बहू
श्रीकला तेलंगाना की रहने वाली हैं. उनके पिता स्वर्गीय जितेंद्र रेड्डी तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रहे थे.
Credit: Google एजुकेशन
श्रीकला ने ग्रेजुएशन करने के बाद अमेरिका से आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स भी किया और फिर बिजनेस संभाला.
Credit: Googleराजनीति में भी लहराया परचम
धनंजय सिंह से शादी करने के बाद श्रीकला राजनीति में उतर गईं. 2021 में वह जौनपुर के वार्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गईं, इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता.
Credit: Googleधनंजय सिंह की तीसरी पत्नी
श्रीकला बाहुबली धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं. उनकी पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. दूसरी पत्नी जागृति से तलाक के बाद उन्होंने श्रीकला से शादी कर ली थी.
Credit: Google