कौन हैं केएल शर्मा, जिन्हें कांग्रेस ने दिया अमेठी से टिकट?


India Daily Live
2024/05/03 08:09:31 IST

गांधी परिवार से पुराना नाता

    केएल शर्मा का गांधी परिवार से पुराना नाता रहा है. साल 1983 में वे राजीव गांधी से जुड़े थे.

गांधी परिवार के भरोसेमंद सिपाही

    केएल शर्मा अमेठी और रायबरेली दोनों जगहों पर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

राहुल गांधी से भी है अटूट दोस्ती

    केएल शर्मा के राहुल गांधी से अच्छे रिश्ते रहे हैं.

अमेठी से कैसे जुड़ा नाता?

    सोनिया गांधी जब पहली बार अमेठी गईं तो केएल शर्मा को ही उन्होंने अपने प्रतिनिधि बनाया.

रायबरेली और अमेठी दोनों संभालते हैं केएल शर्मा

    केएल शर्मा, अमेठी और रायबरेली दोनों जगहों में खासे लोकप्रिय हैं. गांधी परिवार का हाथ होने की वजह से उनका वहां नाम है.

लोग बिछड़े, केएल यहीं रहे

    केएल शर्मा हमेशा कांग्रेस परिवार के वफादार रहे. कई जगहों से ऑफर के बाद भी वे नहीं गए.

बिहार से पंजाब तक जमाई धाक

    केएल शर्मा, बिहार और पंजाब में प्रभारी रहे हैं. वे सोनिया गांधी के मार्गदर्शक भी रहे हैं.

सोनिया की वजह से मिला टिकट

    केएल शर्मा सोनिया गांधी की वजह से चुनाव में उतर रहे हैं. यहां की जनता में वे सोनिया के प्रतिनिध के तौर पर लोकप्रिय हैं.

क्या राहुल के हाथ करेंगे मजबूत?

    राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, अगर जीते तो असली कमान केएल शर्मा के हाथ में ही रहने वाली है.

More Stories