कौन हैं 2019 लोकसभा चुनाव के रिकॉर्डधारी
India Daily Live
2024/05/31 10:59:44 IST
4 जून को नतीजे
2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने हैं. इस बार किसकी सरकरा बनेगी ये उस दिन साफ हो जाएगा.
Credit: Social mediaसीआर पाटिल
बीजेपी नेता सीआर पाटिल गुजरात की नवसारी सीट से 6, 89,668 वोटों से जीतकर संसद आए थे.
Credit: Social mediaसंजय भाटिया
हरियाणा के करनाल सीट से संजय भाटिया 6,56,142 वोट से जीते थे.
Credit: Social mediaकृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर 6, 38,239 वोटों से जीतकर संसद पहुंचे थे.
Credit: Social mediaसुभाष चंद्र बहेरिया
कांग्रेस के सुभाष चंद्र बहेरिया राजस्थान के भीलवाड़ा से 6 लाख 12 हजार मत से जीतकर सदन पहुंचे थे.
Credit: Social mediaरंजनबेन भट
रंजनबेन भट ने वडोदरा से गुजरात कांग्रेस के प्रशांत पटेल को 5.89 लाख वोटों से हराया था.
Credit: Social mediaप्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को 5 लाख 78 हजार 486 वोटों से हराया.
Credit: Social mediaअमित शाह
अमित शाह ने गांधीनगर से 5 लाख 57 हजार 14 वोटों से कांग्रेस के सीजी चावड़ा को हराया था.
Credit: Social mediaटॉप-10 पीएम मोदी नहीं
वाराणसी से 4,79,505 वोटों से जीत दर्ज करने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी की जीत टॉप-10 में नहीं हैं.
Credit: Social media