वरुण गांधी की वो 5 गलतियां जिनके चलते कट गया टिकट


Gyanendra Sharma
2024/04/09 14:46:32 IST

वरुण गांधी का टिकट कटा

    पीलीभीत से बीजेपी ने इसबार वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है.

Credit: google

पीलीभीत से दो बार सांसद बने वरुण गांधी

    पीलीभीत से वरुण गांधी दो बार सांसद रहे चुके हैं, लेकिन इस बार उनका टिकट पार्टी ने काट दिया है.

Credit: google

कहां गायब हैं वरुण?

    टिकट कटने के बाद से वरुण गांधी पार्टी की मीटिंग से गायब हैं. वे कई मौकों पर पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे थे.

Credit: google

नीतियों पर सवाल

    वरुण गांधी पर बीजेपी ने इस बार भरोसा नहीं जताया क्योंकि वे केंद्र सरकार की कई नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे थे.

Credit: google

राहुल गांधी से मुलाकात

    वरुण गांधी ने उत्तराखंड के केदारनाथ में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. ये मुलाकात बीजेपी को पंसद नहीं आई.

Credit: google

योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष

    वरुण गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा कि किसी नजदीकी साधु को परेशान न करें, क्योंकि कोई नहीं जानता कि महाराज जी कब मुख्यमंत्री बनेंगे.

Credit: google

लखीमपुर मामला

    लखीमपुर की चर्चित घटना पर भी वरुण गांधी ने तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर सरकार की खामियां गिनाई थी और सरकार के मुजरिमों को सजा देने की मांग थी.

Credit: google

सपा से ऑफर

    लोकसभा चुनाव से पहले वरुण गांधी को सपा से ऑफर मिला था. सपा ने कहा था कि हम उन्हें पीलीभीत से उम्मीदवार बनाने के लिए तैयार हैं.

Credit: google
More Stories