वरुण गांधी की वो 5 गलतियां जिनके चलते कट गया टिकट
Gyanendra Sharma
2024/04/09 14:46:32 IST
वरुण गांधी का टिकट कटा
पीलीभीत से बीजेपी ने इसबार वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है.
Credit: googleपीलीभीत से दो बार सांसद बने वरुण गांधी
पीलीभीत से वरुण गांधी दो बार सांसद रहे चुके हैं, लेकिन इस बार उनका टिकट पार्टी ने काट दिया है.
Credit: googleकहां गायब हैं वरुण?
टिकट कटने के बाद से वरुण गांधी पार्टी की मीटिंग से गायब हैं. वे कई मौकों पर पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे थे.
Credit: googleनीतियों पर सवाल
वरुण गांधी पर बीजेपी ने इस बार भरोसा नहीं जताया क्योंकि वे केंद्र सरकार की कई नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे थे.
Credit: googleराहुल गांधी से मुलाकात
वरुण गांधी ने उत्तराखंड के केदारनाथ में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. ये मुलाकात बीजेपी को पंसद नहीं आई.
Credit: google योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष
वरुण गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा कि किसी नजदीकी साधु को परेशान न करें, क्योंकि कोई नहीं जानता कि महाराज जी कब मुख्यमंत्री बनेंगे.
Credit: googleलखीमपुर मामला
लखीमपुर की चर्चित घटना पर भी वरुण गांधी ने तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर सरकार की खामियां गिनाई थी और सरकार के मुजरिमों को सजा देने की मांग थी.
Credit: googleसपा से ऑफर
लोकसभा चुनाव से पहले वरुण गांधी को सपा से ऑफर मिला था. सपा ने कहा था कि हम उन्हें पीलीभीत से उम्मीदवार बनाने के लिए तैयार हैं.
Credit: google