बंगाल में क्यों छाई हैं रेखा पात्रा, कैसे बनीं BJP की पोस्टर गर्ल?
Purushottam Kumar
2024/04/30 11:40:42 IST
रेखा पात्रा
पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों एक नया नाम गूंज रहा है और वो नाम है रेखा पात्रा.
Credit: IDLमहिलाओं की आवाज बनेंगी रेखा
रेखा पात्रा कभी खुद के इंसाफ की लड़ाई लड़ रहीं थी जो अब बंगाल की महिलाओं की आवाज बनेंगी.
Credit: IDLयौन उत्पीड़न की शिकार थीं रेखा
संदेशखाली की जिन महिलाएं के साथ यौन उत्पीड़न किया गया उसमें एक नाम रेखा पात्रा का भी था.
Credit: IDLपोस्टर गर्ल के रूप में पहचान
संदेशखली हिंसा में पीड़िता से हट कर रेखा की पहचान अब BJP की पोस्टर गर्ल के रूप में होने लगी है.
Credit: IDLTMC के खिलाफ रेखा का मोर्चा
TMC नेताओं के खिलाफ सड़क पर उतरने वाली महिलाओं की भीड़ में रेखा पहली कतार में खड़ी थीं.
Credit: IDLरेखा की शिकायत पर गिरफ्तारी
संदेशखाली केस में शाहजहां के करीबी शिबू हाजरा को गिरफ्तार रेखा की शिकायत पर ही हुई थी.
Credit: IDLरेखा से पीएम की मुलाकात
रेखा की ओर से शाहजहां शेख के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की थी.
Credit: IDLराजनीति में रेखा की एंट्री
रेखा पात्रा को बीजेपी ने बशीरहाट सीट उम्मीदवार बनाया है और वह राजनीति में एंट्री कर चुकी हैं.
Credit: IDLचर्चे में रहीं हैं रेखा
दरअसल, रेखा पात्रा बंगाल सरकार को शाहजहां शेख के खुलकर ललकारने की वजह से चर्चे में रहीं हैं.
Credit: IDL