पंजाब में क्लीन स्वीप करेगी AAP? प्रचार में दिखा राघव चड्ढा का जोशीला अंदाज
India Daily Live
2024/05/29 18:23:31 IST
आनंदपुर साहिब में किया रोड शो
इस फेहरिस्त में आप नेता राघव चड्ढा भी मंगलवार को श्री आनंदपुर साहिब में रोड शो करने पहुंचे थे.
Credit: Twitter/raghav_chadhaजनता को धन्यवाद कर शेयर की तस्वीरें
इस दौरान वहां की भारी भीड़ ने राघव चड्ढा का स्वागत किया और पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए जिसकी तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने थैंक्यू पोस्ट किया.
Credit: Twitter/raghav_chadhaट्वीट में लिखा ये मैसेज
उन्होंने लिखा श्री आनंदपुर साहिब की जनता ने जिस तरह से अपने इस सेवक को प्यार और सम्मान दिया है उसका हमेशा कर्जदार रहूंगा. मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे इस पवित्र धरती की सेवा करने का मौका मिला है.
Credit: Twitter/raghav_chadhaमलविंदर सिंह किंग के लिए मांगा वोट
राघव चड्ढा ने इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी मलविंदर सिंह कंग को वोट देकर जिताने की अपील की.
Credit: Twitter/raghav_chadha'पंजाब बनेगा हीरो, इस वारी आप नू 13-0'
गौरतलब है कि एक जून को पंजाब की सभी 13 सीटों पर मतदान होना है जिसको लेकर राघव चड्ढा ने वोट की अपील की और नारा दिया कि'पंजाब बनेगा हीरो, इस वारी आप नू 13-0'
Credit: Twitter/raghav_chadhaसर्जरी कराने लंदन गए थे राघव चड्ढा
लोकसभा चुनाव के पहले राघव चड्ढा अपनी आंखो की सर्जरी कराने लंदन गए थे और यही वजह थी कि वो पहले प्रचार में नजर नहीं आ रहे थे.
Credit: Twitter/raghav_chadhaवापस आते ही शुरू किया प्रचार
राघव चड्ढा ने सर्जरी से लौटने के साथ ही प्रचार की कमान संभाली और पंजाब में उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने में जुट गए हैं.
Credit: Twitter/raghav_chadha