India Daily Webstory

कोई 25 तो कोई 26 साल, इस बार ये हैं संसद भवन के 'नौनिहाल'


India Daily Live
India Daily Live
2024/06/05 09:53:16 IST
पुष्पेंद्र सरोज

पुष्पेंद्र सरोज

    लोकसभा चुनाव में कई रिकॉर्ड्स बने हैं. सबसे कम उम्र के सांसद पुष्पेंद्र सरोज बने हैं. उनकी उम्र 25 साल है.

India Daily
Credit: Social media
पुष्पेंद्र सरोज

कौशाम्बी से बने सांसद

    यूपी की कौशाम्बी इस बार सबसे चर्चित सीटों में शामिल रही. यहां से सपा के पुष्पेंद्र सरोज सांसद बने.

India Daily
Credit: Social media
शांभवी

शांभवी

    समस्तीपुर लोकसभा से शांभवी बिहार की सबसे कम उम्र की सांसद बनी हैं. शांभवी की उम्र आज 4 जून को 25 साल 11 महीने और 20 दिन है.

India Daily
Credit: Social media
शांभवी

डेढ़ लाख वोटों से जीतीं

    शांभवी ने करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 4.46 लाख के करीब वोट मिले हैं.

India Daily
Credit: Social media
इकरा चौधरी

इकरा चौधरी

    समाजवादी पार्टी ने कैराना सीट से 29 वर्षीय इकरा चौधरी को उतारा था. इकरा चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को हराया.

India Daily
Credit: Social media
तेजस्वी सूर्या

तेजस्वी सूर्या

    तेजस्वी सूर्या दूसरी बार बेंगलुरु दक्षिण से सांसद बने हैं. सूर्या 33 साल के हैं.

India Daily
Credit: Social media
कंगना रनौत

कंगना रनौत

    कंगना रनौत मंड़ी से जीतकर संसद पहुंची है. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराया है.

India Daily
Credit: Social media
More Stories