कोई 25 तो कोई 26 साल, इस बार ये हैं संसद भवन के 'नौनिहाल'


India Daily Live
2024/06/05 09:53:16 IST

पुष्पेंद्र सरोज

    लोकसभा चुनाव में कई रिकॉर्ड्स बने हैं. सबसे कम उम्र के सांसद पुष्पेंद्र सरोज बने हैं. उनकी उम्र 25 साल है.

Credit: Social media

कौशाम्बी से बने सांसद

    यूपी की कौशाम्बी इस बार सबसे चर्चित सीटों में शामिल रही. यहां से सपा के पुष्पेंद्र सरोज सांसद बने.

Credit: Social media

शांभवी

    समस्तीपुर लोकसभा से शांभवी बिहार की सबसे कम उम्र की सांसद बनी हैं. शांभवी की उम्र आज 4 जून को 25 साल 11 महीने और 20 दिन है.

Credit: Social media

डेढ़ लाख वोटों से जीतीं

    शांभवी ने करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 4.46 लाख के करीब वोट मिले हैं.

Credit: Social media

इकरा चौधरी

    समाजवादी पार्टी ने कैराना सीट से 29 वर्षीय इकरा चौधरी को उतारा था. इकरा चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को हराया.

Credit: Social media

तेजस्वी सूर्या

    तेजस्वी सूर्या दूसरी बार बेंगलुरु दक्षिण से सांसद बने हैं. सूर्या 33 साल के हैं.

Credit: Social media

कंगना रनौत

    कंगना रनौत मंड़ी से जीतकर संसद पहुंची है. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराया है.

Credit: Social media
More Stories