तीसरे चरण की 10 सबसे हाईप्रोफाइल सीटें, ये कद्दावर आमने-सामने
Sagar Bhardwaj
2024/05/06 23:05:50 IST
गुना लोकसभा सीट
इस सीट पर बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस के यादवेंद्र राव देशराज सिंह और बसपा के धनीराम चौधरी से होगा.
Credit: social mediaआगरा लोकसभा सीट
इस सीट पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का मुकाबला सपा के सरेश चंद्र से होगा.
Credit: social media गांधीनगर लोकसभा सीट
इस सीट पर गृह मंत्री अमित शाह का मुकाबला कांग्रेस के सोनल रमणभाई पटेल से होगा.
Credit: social mediaपोरबंदर लोकसभा सीट
इस सीट पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का मुकाबला कांग्रेस के ललित वसोया और बसपा के एनपी राठोड से होगा.
Credit: social mediaधारवाड़
कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी कांग्रेस के विनोद असूती के सामने होंगे.
Credit: social media विदिशा
यहां शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा से होगा.
Credit: social mediaराजगढ़ लोकसभा सीट
राजगढ़ में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का मुकाबला भाजपा के रोडमल नागर से होगा.
Credit: social mediaगुलबर्गा
गुलबर्गा सीट पर मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि का मुकाबला भाजपा के डॉ. उमेश जी जाधव से होगा.
Credit: social mediaबारामती
एनसीपी नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का मुकाबला शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से होग.
Credit: social mediaमैनपुरी लोकसभा सीट
इस सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का मुकाबला भाजपा के जयवीर सिंह से है.
Credit: Instagram