कितनी टैलेंटेड हैं ओवैसी को चुनौती देने वाली माधवी लता
Sagar Bhardwaj
2024/04/09 17:53:21 IST
पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएट
माधवी लता कोटि महिला कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट हैं. धार्मिक वक्ता होने के साथ-साथ अक्सर हिंदू मुद्दों पर बोलती रहती हैं.
Credit: Instagramविरिंची अस्पताल की चेयरमैन
माधवी हैदराबाद के विरिंची अस्पताल की चेयरमैन हैं. इस अस्पताल की स्थापना उनके पति विश्वनाथ ने की थी.
Credit: Instagram चैरिटेबल ट्रस्ट की भी ट्रस्टी
माधवी लातम्मा फाउंडेशन और लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी भी हैं. इन संस्थानों के जरिए वह शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं.
Credit: Instagram तीन तलाक के खिलाफ चलाया था अभियान
वह लंबे समय से शहर के मुस्लिम-बहुल पुराने शहर में सक्रिय हैं. निराश्रित मुस्लिम महिलाओं की आर्थिक मदद भी करती रहती हैं. उन्होंने तीन तलाक के खिलाफ भी अभियान चलाया था.
Credit: Instagram मुस्लिम-बहुल इलाके में लंबे समय से सक्रिय
माधवी ने पिछले महीने बुर्का पहनी महिलाओं के बीच राशन बांटते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी.
Credit: Instagramमुस्लिम वोट में लगा सकती हैं सेंध
मधावी पहली ऐसी महिला हैं जिसे बीजेपी ने हैदराबाद से चुनावी मैदान में उतारा है.
उनकी समाजसेवा और परोपकारी गतिविधियों के कारण पार्टी को मुस्लिम वोट मिलने की उम्मीद है.
Credit: Instagram ओवैसी को उनके गढ़ में देंगी टक्कर
बीजेपी प्रत्याशी माधवी हैदराबाद संसदीय सीट यानी AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में उन्हें टक्कर देती दिखाई देंगी.
Credit: Google 1984 से ओवैसी परिवार का कब्जा
हैदराबाद संसदीय सीट पर 1984 से ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है. पहले सलाहुद्दीन ओवैसी और फिर उनके बेटे असदुद्दीन ओवैसी यहां से चुनाव जीतते रहे हैं.
Credit: Google ओवैसी से हैदराबाद सीट छीन सकती हैं माधवी!
हैदराबाद सीट से तेज तर्रार माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारने के बाद बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार पार्टी ओवैसी को यहां शिकस्त देने में कामयाब रहेगी.
Credit: Instagram