चौथे चरण के चुनाव में कितने हैं दागी उम्मीदवार?


Abhishek Shukla
2024/05/12 14:03:31 IST

खूंखार अपराध कितनों पर?

    1710 में से 274 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आरोप हैं.

कितने दोषी?

    17 उम्मीदवारों को सजा मिली है.

हत्या में कितनों का नाम शामिल?

    11 उम्मीदवारों के नाम ऐसे हैं जिन पर हत्या की कोशिश के केस चल रहे हैं.

महिला अपराध?

    5 उम्मीदवारों के ऊपर रेप केस दर्ज हैं.

भड़काऊ भाषण देने वाले उम्मीदवार

    भड़काऊ भाषण देने वाले 44 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

AIMIM के सबसे दागी

    AIMIM के सभी तीन उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं.

शिवसेना भी लिस्ट में

    शिवसेना के 3 में 2 उम्मीदवार दागी हैं.

BRS का क्या है हाल

    BRS के 17 में 10 पर दाग है.

BJP?

    BJP के 70 में 40 उम्मीदवार दागी हैं.

More Stories