'BJP आई तो होगा मेरा-तुम्हारा इलाज', इमरान मसूद के बयान पर बवाल


Gyanendra Sharma
2024/04/13 11:40:38 IST

इमरान मसूद ने फिर दिया विवादित बयान

    उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने एक रैली में विवादित बयान देकर मामला गर्म कर दिया.

Credit: google

पहले हमारा और तुम्हार इलाज होगा

    एक सभा में इमरान ससूद ने कहा कि अगर BJP आई तो पहले हमारा और तुम्हार इलाज होगा याद रखना.

Credit: google

कोई बोलने वाला न बचे

    'जितनी मजबूत आवाजें हैं, सारी खामोश ऐसे ही नहीं की जा रहीं, कोई बोलने वाला न बचे, ऐसी साजिश हो रही है.'

Credit: google

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    इमरान ससूद ने कहा-यह मैं नहीं कह रहा, यह खुद अमित शाह कह रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर लोग कई तरह सवाल उठाने लगे.

Credit: google

बीजेपी की शिकायत

    इस टिप्पणी का वीडियो वायरल होते ही बीजेपी के लखनऊ मुख्यालय ने इमरान मसूद के बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है.

Credit: google

भगवान राम का जिक्र

    इमरान ससूद के पहले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो चुनाव प्रचार के दौरान भगवान राम का जिक्र करते दिखे.

Credit: google

सहानपुर लोकसभा सीट

    सहानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद राघव लखनपाल को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यहां से इमरान मसूद को मैदान में उतारा है. बसपा से माजिद अली मैदान में हैं

Credit: google
More Stories