सालभर में कितनी कमाई करते हैं अखिलेश यादव, क्या है नेटवर्थ?
India Daily Live
2024/04/26 08:54:26 IST
अखिलेश पर क्रिमिनल केस
अखिलेश यादव पर 3 मुकदमे हैं.
Credit: Social Mediaसैफई और लखनऊ में हैं करोड़ों की जमीनें
अखिलेश यादव के पास सैफई और लखनऊ में करोड़ों की जमीनें हैं.
Credit: Social Mediaअखिलेश और डिंपल के पास कितना है कैश
अखिलेश के पास 25.61 लाख रुपये कैश है, उनकी पत्नी के पास 5.7 लाख रुपये कैश है.
Credit: Social Mediaहर साल कितना कमाते हैं अखिलेश
अखिलेश सालाना 84.51 लाख रुपये कमाते हैं. उनकी पत्नी की कमाई 67.50 लाख रुपये है.
Credit: Social Mediaकहां से होती है कमाई?
अखिलेश यादव खेती सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं. उन्हें सांसद और विधायक होने की वजह से भी आय होती है.
Credit: Social Mediaअखिलेश यादव के पास नहीं है कार
उनके पास न तो अपनी गाड़ी है न ही कोई हथियार है.
Credit: Social Mediaअखिलेश यादव के कितने हैं बैंक अकाउंट?
अखिलेश के पास 7 बैंक अकाउंट और डिंपल यादव के पास 11 बैंक अकाउंट हैं.
Credit: Social Mediaबैंक खातों में है कितनी रकम?
अखिलेश के खाते में 5.56 करोड़ रुपये हैं, वहीं डिंपल 2.57 करोड़ रुपयों की मालकिन हैं.
Credit: Social Mediaकितनी है नेटवर्थ?
अखिलेश यादव और डिंपल के पास कुल मिलाकर 26.83 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
Credit: Social Media