
असम बोर्ड HS कक्षा 12वीं के रिजल्ट, मार्कशीट ऐसे करें चेक
Reepu Kumari
2025/04/30 08:11:59 IST

सुबह 9 बजे असम बोर्ड के रिजल्ट
आज सुबह 9 बजे असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) 30 अप्रैल को कक्षा 12 के परिणाम जारी कर दिया है.
Credit: Pinterest
असम बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट - ahsec.assam.gov.in और assamresult.in पर जाना होगा.
Credit: Pinterest
2024 का पास प्रतिशत
पिछले साल कुल पास प्रतिशत 88.64 प्रतिशत था. पिछले साल पास प्रतिशत 84.96 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 88.64 प्रतिशत हो गया.
Credit: Pinterest 
असम बोर्ड के रिजल्ट कैसे करें चेक
AHSEC असम HS रिजल्ट को आप फटाफट कैसे चेक कर पाएंगे और डाउनलोड कर पाएंगे उसके बारे में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी ददे रहे हैं.
Credit: Pinterest
चरण 1
आधिकारिक वेबसाइट – ahsec.assam.gov.in, assamresult.in पर जाएं.
Credit: Pinterest
चरण 2
होमपेज पर, परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
Credit: Pinterest
चरण 3
अपना विवरण जैसे रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
Credit: Pinterest
चरण 4
असम बोर्ड एचएस 2025 कक्षा 12 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Credit: Pinterest
चरण 5
भविष्य के लिए असम एचएस 2025 परिणाम को सहेजें और डाउनलोड करें.
Credit: Pinterest