कौन हैं पूनम गुप्ता जिन्हें बनाया गया RBI का डिप्टी गवर्नर


Sagar Bhardwaj
2025/04/02 19:41:21 IST

पूनम गुप्ता

    केंद्र ने पूनम गुप्ता को RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है.

Credit: x

कौन हैं पूनम गुप्ता

    पूनम गुप्ता NCAER की महानिदेशक हैं

Credit: x

अन्य तीन डिप्टी गवर्नर

    पूनम के अलावा एम. राजेश्वर राव, टी. रबी शंकर और स्वामीनाथन जे हैं आरबीआई के तीन अन्य गवर्नर हैं.

Credit: x

तीन साल तक मंजूरी

    पूनम गुप्ता अब से तीन साल तक आरबीआई की डिप्टी गवर्नर रहेंगी.

Credit: x

एजुकेशन

    पूनम ने अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री और पीएचडी की है.

Credit: x

डीयू से भी पढ़ीं

    पूनम ने डीयू के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री ली है.

Credit: x

टीचिंग

    उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में पढ़ाया भी है.

Credit: x

आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य

    पूनम पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी हैं.

Credit: x

नीति आयोग

    वह नीति आयोग की विकास सलाहकार समिति और फिक्की की कार्यकारी समिति की सदस्य भी हैं.

Credit: x

पुरस्कार

    पूनम गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र पर पीएचडी के लिए 1998 में एक्जिम बैंक पुरस्कार जीता.

Credit: x
More Stories