Vishal Mega Mart IPO की लिस्टिंग से बाजार में मचा तहलका, निवेशकों को तगड़ा फायदा


Gyanendra Tiwari
2024/12/18 10:58:32 IST

Vishal Mega Mart IPO की लिस्टिंग

    Vishal Mega Mart IPO की शेयर मार्केट में जबरदस्त लिस्टिंग हुई है.

Credit: Social Media

NSE पर तगड़ी एंट्री

    Vishal Mega Mart Share Price की बात करें तो NSE पर इसने 33.3 फीसदी अधिक के साथ 104 रुपये में एंट्री मारी.

Credit: Social Media

BSE पर भी छाया Vishal Mega Mart का Share

    वहीं, Vishal Mega Mart Share Price BSE पर 41 प्रीमियम के साथ 110 रुपये पर लिस्ट हुआ.

Credit: Social Media

निवेशकों को तगड़ा रिटर्न

    Vishal Mega Mart Share ने पहले ही दिन अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.

Credit: Social Media

विशाल मेगा मार्ट का बढ़ा मार्केट कैप

    NSE और BSE पर विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की शानदार लिस्टिंग से इसका मार्केट कैप भी 30 गुना से ज्यादा बढ़ गया है.

Credit: Social Media

कब आया था iIPO

    Vishal Mega Mart IPO 11 दिसंबर को ओपन हुआ था और 13 दिसंबर तक लोगों ने इसके लिए बिडिंग की थी.

Credit: Social Media

Vishal Mega Mart IPO का प्राइस बैंड

    Vishal Mega Mart IPO का प्राइस बैंड 78 रुपये था. और बाजार में लिस्ट होते ही इसने 100 रुपये के आंकड़े को पार कर दिया.

Credit: Social Media

कितने करोड़ का था Vishal Mega Mart का IPO

    Vishal Mega Mart का IPO 8 हजार कोरड़ रुपये का था. इसे 27.8 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Credit: Social Media

Disclaimer

    हम किसी को भी शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.

Credit: Social Media
More Stories