
इस हफ्ते 3 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगी ट्रेडिंग
Princy Sharma
2025/04/28 14:00:37 IST

शेयर बाजार की छुट्टियां
भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) राष्ट्रीय और सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहता है.
Credit: Pinterest 
इस हफ्ते कब रहेगा बाजार बंद
28 अप्रैल से 4 मई के बीच शेयर बाजार 3 दिन के लिए बंद रहेगा.
Credit: Pinterest 
1 मई
1 मई को महाराष्ट्र राज्य के गठन की याद में बाजार बंद रहेगा. BSE और NSE दोनों मुंबई में स्थित हैं, इसलिए यह दिन खास है.
Credit: Pinterest 
शनिवार और रविवार
3 मई (शनिवार) और 4 मई (रविवार) को वीकेंड की वजह से बाजार हमेशा की तरह बंद रहेगा.
Credit: Pinterest 
पब्लिक हॉलिडे
हर सार्वजनिक छुट्टी पर शेयर बाजार बंद नहीं होता, सिर्फ खास मार्केट हॉलिडे पर ट्रेडिंग रुकती है.
Credit: Pinterest 
अक्षय तृतीया
30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, लेकिन इस दिन शेयर बाजार खुले रहेंगे और सामान्य तरीके से ट्रेडिंग होगी.
Credit: Pinterest 
अक्षय तृतीया का महत्व
'अक्षय' का मतलब होता है 'कभी खत्म न होने वाला' और 'तृतीया' यानी 'तीसरा दिन'. यह दिन धन निवेश के लिए शुभ माना जाता है.
Credit: Pinterest 
ट्रेडिंग के लिए खास मौका
अक्षय तृतीया के दिन बाजार खुले रहने के कारण निवेशक सोने, स्टॉक्स या म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
Credit: Pinterest 
तैयारी के साथ करें निवेश
इस हफ्ते के बाजार शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए अपने निवेश की योजना बनाएं, ताकि छुट्टियों के चलते कोई दिक्कत न आए.
Credit: Pinterest