2500₹ की SIP ने बना दिया करोड़पति, जानें कैसे
India Daily Live
2024/11/17 20:22:31 IST
निवेश करना जरूरी
आज के समय में खुद को अमीर बनाने के लिए निवेश करना बहुत ही जरूरी है.
Credit: Social Mediaनिवेश में बरते सावधानी
लेकिन निवेश बहुत ही सावधानी और सूझबूझकर करना चाहिए.
Credit: Social Mediaशेयर मार्केट
कुछ लोग अमीर बनने के लिए सीधा शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं. जिन्हें इसकी नॉलेज हैं वो प्रॉफिट भी बना रहे हैं.
Credit: Social Mediaशेयर मार्केट में हो सकता है नुकसान
लेकिन जिन्हें शेयर मार्केट का ज्ञान नहीं वह बर्बाद भी हो रहे हैं. इससे बेहतर है रिस्क लिए बिना आप करोड़पति बनें.
Credit: Social Mediaकैसे बनें करोड़पति
अब सवाल है कि बिना रिस्क लिए आप करोड़पति कैसे बनेंगे? तो जवाब है SIP.
Credit: Social MediaSIP में करें निवेश
जी हां, अगर आप हर महीने 2500 रुयपे की SIP करते हैं और 25 साल तक निवेश करते हैं तो आप करोड़पति बन जाएंगे.
Credit: Social MediaSBI Healthcare Opportunities Fund
लेकिन किस फंड में निवेश करेंगे? आइए उसे भी जान लेते हैं. दरअसल, SBI Healthcare Opportunities Fund ने 25 साल में 2500 रुपये की मंथली SIP को एक करोड़ बना दिया है.
Credit: Social Mediaहाई रिस्क पर रिटर्न बेहतर
ये फंड हाई रिस्क वाला है लेकिन रिटर्न भी अच्छा देता है. आप इसमें SIP या फिर लंपसम निवेश कर सकते हैं.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें. हम किसी को कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं.
Credit: Social Media