MobiKwik IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले ही दिन मालामाल हुए निवेशक
Gyanendra Tiwari
2024/12/18 10:28:15 IST
MobiKwik IPO लिस्ट हुआ
MobiKwik IPO बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के साथ ही इसने तगड़ी उछाल मारी.
Credit: Social Mediaतगड़ी हुई MobiKwik शेयरों की लिस्टिंग
बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मोबिक्वि के आईपीओ 57.71 फीसदी अधिक मूल्य के साथ लिस्ट हुए.
Credit: Social Mediaमालामाल हुए निवेशक
पहले ही दिन मोबिक्वि ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
Credit: Social Mediaकितने में ट्रेड कर रहे हैं शेयर
MobiKwik Share Price इस समय 440 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.
Credit: Social MediaBSE पर भी धमाकेदार लिस्टिंग
BSE पर MobiKwik Share Price की शुरुआत 58.51% प्रीमियम के साथ 442.25 रुपए प्रति शेयर पर हुई.
क्या करती है कंपनी
MobiKwik ऑनलाइन भुगतान और प्रीपेड डिजिटल वॉलेट सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है.
Credit: Social MediaMobikwik को लेकर बाजार में चर्चा
MobiKwik Share Price इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. यह कंपनी यह ग्राहकों को बिजली बिलों का भुगतान करने, पैसे ट्रांसफर करने और ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारियों से खरीदारी करने की सुविधा देती है.
Credit: Social Mediaरिटेल इनवेस्टर्स का लॉट
MobiKwik IPO में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश एक लॉट था, जिसमें ₹14,787 मूल्य के 53 शेयर शामिल थे.
Credit: Social MediaDISCLAIMER
यह स्टोरी सिर्फ जानकारी के लिए लिखी गई है. हम किसी को भी शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं.
Credit: Social Media