MobiKwik IPO का आज अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें शेयर मिला या नहीं?


Gyanendra Tiwari
2024/12/16 11:54:27 IST

उत्सुक हैं निवेशक

    Mobikwik IPO के अलॉटमेंट को लेकर बिंडिंग करने वाले निवेशक बहुत ही उत्साहित हैं.

Credit: Social Media

125.69 गुना सब्सक्रिप्शन

    Mobikwik IPO को 125.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

Credit: Social Media

कैसे करें चेक

    अगर आपने Mobikwik IPO के लिए बिडिंग की है तो आइए जानते हैं कि कैसे चेक करें कि आपको शेयर अलॉट हुए कि नहीं.

Credit: Social Media

लिंक पर करें क्लिक

    सबसे पहले आपको https://linkintime.co.in/initial_offer/ पर क्लिक करके जाना होगा.

Credit: Social Media

One Mobikwik System सिलेक्ट करें

    इसके बाद आपको ड्रॉफ डाउन मेन्यू से कंपनी का नाम One Mobikwik System को सिलेक्ट करना होगा.

Credit: Social Media

डिटेल फिल करें

    इसके बाद आपको सिलेक्शन टाइप में एप्लीकेशन नंबर या फिर डीपी क्लाइंट आईडी, पैन अकाउंट नंबर सिलेक्ट करना होगा.

Credit: Social Media

सबमिट पर क्लिक करें

    इसके बाद आपको डिटेल फिल करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.

Credit: Social Media

अलॉटमेंट स्टेटस

    इतना करते ही आपके स्क्रीन पर आपको आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस की जानकारी दिख जाएगी.

Credit: Social Media

यहां भी कर सकते हैं चेक

    इसके अलावा आप https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं.

Credit: Social Media
More Stories