1 कथा के लिए लेती हैं इतना मोटा पैसा! जानें कितनी अमीर हैं जया किशोरी?
Antima Pal
2025/02/17 19:28:01 IST
धर्मार्थ कार्यों के लिए देशभर में मशहूर
जया किशोरी अपनी कथाओं और धर्मार्थ कार्यों के लिए देशभर में मशहूर हैं.
Credit: social mediaसुनहरे शब्दों से कई लोगों को करती हैं प्रेरित
अपने सुनहरे शब्दों और सरल तरीके से जया किशोरी कई लोगों को प्रेरित करती हैं.
Credit: social mediaजया हैं प्रेरणादायक आध्यात्मिक वक्ता
जया किशोरी एक प्रेरणादायक आध्यात्मिक वक्ता और कथावाचक हैं.
Credit: social media6 साल की उम्र से रखा आध्यात्म की दुनिया में कदम
कथावाचक जया किशोरी ने 6 साल की उम्र से ही आध्यात्म की दुनिया में कदम रख दिया था.
Credit: social mediaकथा से पहले लिये जाते हैं आधे पैसे!
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे एक कथा के लिए कितनी फीस चार्ज करती हैं?
Credit: social mediaएक कथा के लिए करती हैं इतना चार्ज
जानकारी के अनुसार जया किशोरी हर कथा के लिए 9 लाख रुपये लेती हैं.
Credit: social mediaकमाई का एक बड़ा हिस्सा करती हैं दान
बता दें कि जया किशोरी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा दान कर देती हैं.
Credit: social mediaइतनी है नेटवर्थ
इसके अलावा जया किशोरी की नेटवर्थ 1 से 1.5 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है.
Credit: social mediaइस संस्थान से जुड़ी हुई हैं जया
जया किशोरी नारायण सेवा संस्थान से भी जुड़ी हुई हैं.
Credit: social media