ITC ने लिया बड़ा फैसला, शेयरों में दांव लगाना हो सकता है मुनाफे का सौदा


Gyanendra Tiwari
2024/12/19 11:57:22 IST

ITC को लेकर बड़ी खबर

    दिग्गज FMCG कंपनी ITC के शेयरों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर के बाद से इसके शेयर ऊंची उड़ान भर रहे हैं.

Credit: Social Media

होटल बिजनेस का डिर्मजर

    दरअसल, ITC लिमिटेड से उसके होटल बिजनेस का डिर्मजर को हरी झंडी मिल गई है. यानी कंपनी का होटल बिजनेस अब अलग हो गया है.

Credit: Social Media

होटल बिजनेस को अलग करने के लिए वोटिंग

    ITC के शेयरधारकों ने होटल बिजनेस को अलग करने को लेकर वोटिंग की थी. इसके पक्ष में 99.6 फीसदी वोट पड़े थे.

Credit: Social Media

ITC की 40 फीसदी हिस्सेदारी

    कंपनी से होटल बिजनेस के डीमर्जर के बाद ITC की होटल बिजनेस में 40 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी.

Credit: Social Media

शेयर मार्केट में लिस्ट होगी कंपनी

    आईटीसी अपने होटल बिजनेस को अगले साल बाजार में लिस्ट कर सकती है.

Credit: Social Media

कब अलग होगा होटल बिजनेस

    1 जनवरी 2025 से कंपनी से होटल बिजनेस अलग हो जाएगा.

Credit: Social Media

ऑल टाइम हाई पर पहुंचे शेयर

    ITC के होटल बिजनेस के डीमर्जर के बाद इसके शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे.

Credit: Social Media

शेयरों में उछाल

    इस समय निवेशकों की नजर ITC के शेयरों पर है. इसके शेयरों में उछाल देखी जा रही है.

Credit: Social Media

क्या बोले एक्सपर्ट्स

    शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस समय ITC के शेयरों में निवेश करना मुनाफे का सौदा हो सकता है.

Credit: Social Media

Disclaimer

    इस स्टोरी को सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखा गया है. कहीं भी निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट्स या आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.

Credit: Social Media
More Stories