वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस में मिलेगा डायबिटिक फ्रेंडली खाना
Princy Sharma
2024/12/05 13:35:30 IST
IRCTC
IRCTC ने वंदे भारत और राजधानी ट्रेनों में डायबिटिक यात्रियों के लिए एक खास मेन्यू पेश किया है.
Credit: Pinterestडायबिटीज
अब डायबिटीज से पीड़ित यात्री अपनी डाइट के अनुसार खास भोजन ऑप्शन चुन सकते हैं.
Credit: Pinterest डायबिटिक मेन्यू
पहले प्रीमियम ट्रेनों में सिर्फ शाकाहारी और मांसाहारी भोजन ऑप्शन ही उपलब्ध थे. अब डायबिटिक मेन्यू के जरिए यात्री अपनी सेहत के अनुसार भोजन का चुनाव कर सकते हैं.
Credit: Pinterestऑर्डर
डायबिटिक यात्रियों के लिए विशेष भोजन का ऑर्डर टिकट बुकिंग के समय ही किया जा सकता है.
Credit: Pinterestभोजन
इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान उनकी जरूरतों के अनुसार भोजन मिलेगा.
Credit: Pinterestजैन यात्री
डायबिटिक मेन्यू के साथ IRCTC ने जैन यात्रियों के लिए भी विशेष भोजन पेश किया है.
Credit: Pinterestजैन धर्म
जैन भोजन में आलू, प्याज और लहसुन जैसे कंद-मूल सब्जियां नहीं होतीं. यह जैन धर्म की आहार परंपराओं के अनुरूप है.
Credit: PinterestIRCTC का फैसला
IRCTC का यह कदम यात्रियों की विशेष आहार जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जिससे यात्रा के दौरान अधिक सुविधाजनक अनुभव प्रदान किया जा सके.
Credit: Pinterest