वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस में मिलेगा डायबिटिक फ्रेंडली खाना


Princy Sharma
2024/12/05 13:35:30 IST

IRCTC

    IRCTC ने वंदे भारत और राजधानी ट्रेनों में डायबिटिक यात्रियों के लिए एक खास मेन्यू पेश किया है.

Credit: Pinterest

डायबिटीज

    अब डायबिटीज से पीड़ित यात्री अपनी डाइट के अनुसार खास भोजन ऑप्शन चुन सकते हैं.

Credit: Pinterest

 डायबिटिक मेन्यू

    पहले प्रीमियम ट्रेनों में सिर्फ शाकाहारी और मांसाहारी भोजन ऑप्शन ही उपलब्ध थे. अब डायबिटिक मेन्यू के जरिए यात्री अपनी सेहत के अनुसार भोजन का चुनाव कर सकते हैं.  

Credit: Pinterest

ऑर्डर

    डायबिटिक यात्रियों के लिए विशेष भोजन का ऑर्डर टिकट बुकिंग के समय ही किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

भोजन

    इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान उनकी जरूरतों के अनुसार भोजन मिलेगा.

Credit: Pinterest

जैन यात्री

    डायबिटिक मेन्यू के साथ IRCTC ने जैन यात्रियों के लिए भी विशेष भोजन पेश किया है.

Credit: Pinterest

जैन धर्म

    जैन भोजन में आलू, प्याज और लहसुन जैसे कंद-मूल सब्जियां नहीं होतीं. यह जैन धर्म की आहार परंपराओं के अनुरूप है.  

Credit: Pinterest

IRCTC का फैसला

    IRCTC का यह कदम यात्रियों की विशेष आहार जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जिससे यात्रा के दौरान अधिक सुविधाजनक अनुभव प्रदान किया जा सके.

Credit: Pinterest
More Stories