Dixon के शेयरों ने मचाई तबाही, मालामाल हुए निवेशक!
Gyanendra Tiwari
2024/12/17 11:05:53 IST
शेयर बाजार में उथल-पुथल
भारतीय शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने को मिली है. मंगलवार 17 दिसंबर को शेयर मार्केट गिरावट के साथ ओपन हुआ.
Credit: Social Mediaबाजार में गिरावट
ओवरऑल शेयर बाजार में गिरावट है लेकिन एक कंपनी है जिसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है.
Credit: Social MediaDixon के शेयरों में बढ़ोतरी
इस कंपनी का नाम है Dixon Technologies. इसके शेयर (Dixon Share Price) धूम मचा रहे हैं.
Credit: Social Media5 फीसदी की उछाल
मंगलवार को डिक्सन के शेयरों में 5 फीसदी की उछाल देखी गई.
Credit: Social Media वीवो इंडिया के साथ साझेदारी
दरअसल, डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने वीवो इंडिया के साथ एक साझेदारी की. इसके तहत डिक्सन नया विनिर्माण संयुक्त उद्यम स्थापित करेगी.
Credit: Social Media51 फीसदी हिस्सेदारी Dixon के पास
वीवो के साथ समझौते के तहत, डिक्सन संयुक्त उद्यम में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखेगा, जबकि वीवो की सहायक कंपनी वीवो इंडिया के पास शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी.
Credit: Social Mediaडिक्सन को जबरदस्त फायदा
वीवो और डिक्सन की साझेदारी के बाद शेयर बाजार में कंपनी को जबरदस्त फायदा हुआ.
Credit: Social Mediaबढ़त के साथ खुले डिक्सन के शेयर
डिक्सन के शेयर 16 दिसंबर को 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए तो 17 दिसंबर को बाजार खुलते ही फिर से इसके शेयरों में बढ़ोतरी देखी गई.
Credit: Social Media1 फीसदी हुई बढ़ोतरी
17 दिसंबर को डिक्सन के शेयर 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
इस स्टोरी के जरिए हम किसी को शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.
Credit: Social Media