Buzzing Stocks: गुरुवार को ये शेयर कराएंगे मोटी कमाई, खबरों के दम पर भागने के लिए हैं तैयार!


Gyanendra Tiwari
2025/03/06 06:50:19 IST

TCS

    TCS ने डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिए यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार टावर ऑपरेटर वैंटेज टावर्स के साथ साझेदारी की है.

Credit: Social Media

Wipro

    Wipro ने एआई का लाभ उठाकर दूरसंचार कंपनियों के परिचालन में बदलाव लाने के लिए टेल्कोएआई360 लॉन्च किया.

Credit: Social Media

Zydus Lifesciences

    Zydus Lifesciences को 20 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम, 70 मिलीग्राम, 80 मिलीग्राम, 100 मिलीग्राम और 140 मिलीग्राम की मात्रा में डैसटिनिब टैबलेट के निर्माण के लिए संयुक्त राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गई है.

Credit: Social Media

RPP Infra Projects

    कंपनी को चेन्नई मेट्रोपॉलिटन जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड से 80.98 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है.

Credit: Social Media

LIC Housing

    LIC Housing के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए ऋण और/या प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 1,22,500 करोड़ रुपये तक के उधार बजट को मंजूरी दी है.

Credit: Social Media

Galaxy Surfactants

    Galaxy Surfactants ने अपनी समूह कंपनियों के माध्यम से ईपीसी सेवाएं प्रदान करने के लिए अपने एक वैश्विक ग्राहक के साथ रणनीतिक सहयोग किया है.

Credit: Social Media

डिस्क्लेमर

    यह स्टोरी सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखी गई है. हम किसी को कहीं भी निवेश करनी की सलाह नहीं देते.

Credit: Social Media
More Stories