आइए जानते हैं कि 5 मार्च 2025 को किस कंपनियों के शेयर पर निवेशकों की पैनी नजर रहने वाली है.
Credit: Social Media
Power Grid
पॉवर ग्रिड को निर्माण, स्वामित्व, संचालन और हस्तांतरण आधार पर अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन प्रणाली स्थापित करने के लिए तीन परियोजनाओं के लिए सफल बिडर घोषित किया गया.
Credit: Social Media
Rail Vikas Nigam
रेल विकास निगम को HPSEBL से 729.82 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र मिला है.
Credit: Social Media
JSW Energy
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने JSW Energy द्वारा केएसके महानदी पावर कंपनी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.
Credit: Social Media
ONGC
ONGC की सहायक कंपनी ओएनजीसी ग्रीन ने 925 करोड़ रुपये में पीटीसी एनर्जी में 100% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.
Credit: Social Media
Adani Wilmar
अडानी विलमर ने 'टॉप्स' ब्रांड के मालिक जीडी फूड्स मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) का अधिग्रहण करने के लिए एक निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Credit: Social Media
Mindteck India
आनंद बालकृष्णन ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है. 31 मई तक वह इस पद पर बने रहेंगे.
Credit: Social Media
Ambuja Cements
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अंबुजा सीमेंट्स द्वारा ओरिएंट सीमेंट में 72.8% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को बिना शर्त मंजूरी दे दी है.
Credit: Social Media
डिस्क्लेमर
हम किसी को शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.