Buzzing Stocks: आज इन स्टॉक्स पर निवेशकों की रहेगी पैनी नजर, खबरों के दम पर मचाएंगे बवाल!
Gyanendra Tiwari
2025/03/04 06:51:23 IST
आज के बजिंग स्टॉक्स
आइए जानते हैं आज यानी मंगलवार, 4 मार्च 2025 को शेयर बाजार में कौन से स्टॉक्स पर निवेशकों की पैनी नजर रहने वाली है.
Credit: Social MediaCEAT
कंपनी को श्रीलंका में अपनी सहायक कंपनी, CEAT ओएचटी लंका (प्राइवेट) लिमिटेड के लिए निगमन प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है.
Credit: Social MediaUCO Bank
सौरव कुमार दत्ता ने 3 मार्च से बैंक के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है.
Credit: Social MediaOnix Solar Energy
दीपांशी लुनागरिया ने 3 मार्च से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है.
Credit: Social MediaGodrej Properties
कंपनी ने 3 मार्च को TCM के साथ कोच्चि के थ्रीक्काकारा में एक भूखंड के विकास के लिए किए गए समझौते को रद्द कर दिया.
Credit: Social MediaIndian Energy Exchange
फरवरी में बिजली का कारोबार 9% सालाना आधार पर बढ़कर 9,622 मिलियन यूनिट (एमयू) हो गया.
Credit: Social MediaAnlon Technology
बोर्ड ने 4 मार्च से मुखद्दास को कंपनी का Chief Technology Officer नियुक्त किया है.
Credit: Social MediaWendt India
बोर्ड ने यूरोप में अपनी व्यावसायिक संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए जर्मनी में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
यह स्टोरी सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखी गई है. हम किसी को शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं.
Credit: Social Media