Buzzing Stocks: आज ये शेयर बचाएंगे शेयर मार्केट की लाज!, खबरों के दम पर काटेंगे गदर?
Gyanendra Tiwari
2025/03/03 06:40:02 IST
Rana Sugar
राणा शुगर का प्रॉफिट 158.2% बढ़कर 14.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 5.5 करोड़ रुपये था.
Credit: Social MediaNLC India
NLC India को SJVN से 3.74 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर पर 200 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ है.
Credit: Social MediaUjjivan Small Finance Bank
बैंक ने लोन पोर्टफोलियो की बिक्री पूरी कर ली है, जिसमें 364.51 करोड़ रुपये के बकाया मूल्य वाले बट्टे खाते में डाले गए लोन पूल भी शामिल है.
Credit: Social MediaTata Communications
कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी की बिक्री पूरी कर ली है.टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस अब कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रह गई है.
Credit: Social MediaNCC
कंपनी को फरवरी में 218.82 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर परिवहन विभाग से संबंधित है और इसे राज्य सरकार ने दिया है.
Credit: Social MediaTech Mahindra
बोर्ड ने कॉमविवा टेक्नोलॉजीज यूएसए इंक. के अपनी मूल कंपनी कॉमविवा टेक्नोलॉजीज अमेरिकास इंक. के साथ विलय को मंजूरी दे दी है.
Credit: Social MediaRailTel Corporation of India
कंपनी को कटक विकास प्राधिकरण से 26.37 करोड़ रुपये का कार्य आदेश प्राप्त हुआ है.
Credit: Social MediaDalmia Bharat
कंपनी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में 3,520 करोड़ रुपये के रणनीतिक निवेश की घोषणा की है.
Credit: Social Media