Buzzing Stocks: खबरों के दम पर आज NTPC, समेत ये 5 स्टॉक मचाएंगे तबाही?


Gyanendra Tiwari
2025/02/25 06:55:21 IST

लाल निशान

    बाजार पिछले कई महीनों से लाल निशान के पार बंद हो रहा है. निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये अब तक डूब चुके हैं.

Credit: Social Media

शेयरों में नजर

    बाजार रोज लाल निशान के पार बंद हो रहा है फिर भी इंट्रा डे के लिए कुछ शेयर अच्छा रिटर्न देते हैं. आइए जानते हैं कि आज खबरों के दम पर किन शेयरों में नजर रहेगी.

Credit: Social Media

NTPC

    सरकारी कंपनी NTPC के शेयरों पर आज निवेशकों की नजर रह सकती है. कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के साथ मिलकर मध्य प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता किया है.

Credit: Social Media

UPL

    आज यूपीएल पर भई शेयरों पर नजर रह सकती है. कंपनी की सहायक कंपनी यूपीएल होल्डिंग्स ब्राजील बीवी ने सिनोवा इनोवेस एग्रीकोलास एस.ए. में 53.85 मिलियन डॉलर का निवेश किया है.

Credit: Social Media

SBI Life Insurance Company

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में दोराबाबू दपर्ती को नियुक्त करने की मंजूरी दी है.

Credit: Social Media

Nazara Technologies

    कंपनी ने अपने मौजूदा शेयरधारकों से 28.7 करोड़ रुपये में फंकी मंकीज में अतिरिक्त 6,51,204 इक्विटी शेयर (38.57% हिस्सेदारी ) खरीदी है.

Credit: Social Media

डिस्क्लेमर

    हम किसी को शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.

Credit: Social Media
More Stories