Buzzing Stocks: मंगलवार को इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, रिस्क बनाएगा करोड़पति!


Gyanendra Tiwari
2025/03/18 06:46:13 IST

Buzzing Stocks

    आइए जानते हैं कि आज Buzzing Stocks में कौन-कौन से शेयर हैं जिनपर निवेशक पैनी नजर बनाकर बैठे हैं.

Credit: Social Media

IndusInd Bank

    मूडीज रेटिंग्स ने इंडसइंड बैंक की क्रेडिट रेटिंग की पुष्टि की है, तथा बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (बीसीए) को डाउनग्रेड के लिए समीक्षा पर रखा है.

Credit: Social Media

Hindustan Unilever

    भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अपराइजिंग साइंस के अधिग्रहण के हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Credit: Social Media

Bank of Maharashtra

    SEBI ने वित्त वर्ष 23 और 24 में नामांकन और पारिश्रमिक समिति की कम से कम एक बैठक आयोजित न करने के लिए बैंक को एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया है.

Credit: Social Media

IRCON International

    इरकॉन को मेघालय सरकार से 1,096.2 करोड़ रुपये का ईपीसी अनुबंध प्राप्त हुआ है.

Credit: Social Media

Star Cement

    स्टार सीमेंट की सहायक कंपनी, स्टार सीमेंट मेघालय ने असम सरकार द्वारा आयोजित ई-नीलामी में बोरो हुंडोंग चूना पत्थर ब्लॉक के समग्र लाइसेंस के लिए बिडिंग जीत ली है.

Credit: Social Media

Raymond Lifestyle

    रेमंड लाइफस्टाइल 21 मार्च से निफ्टी 500, निफ्टी स्मॉलकैप 250, निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 सूचकांकों में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की जगह लेगी.

Credit: Social Media

Shilpa Medicare

    शिल्पा मेडिकेयर की सहायक कंपनी शिल्पा बायोलॉजिकल्स ने एक नई जैविक इकाई के विकास, निर्माण, मार्केटिंग और बिक्री के लिए स्विट्जरलैंड स्थित mAbTree बायोलॉजिक्स एजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.

Credit: Social Media

NBCC

    NBCC को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकीकरण संस्थान वर्धा से 44.62 करोड़ रुपये का काम मिला है.

Credit: Social Media

डिस्क्लेमर

    यह स्टोरी जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी गई है. INDIA DAILY किसी को शेयर बाजार में इनवेस्ट करने की सलाह नहीं दे रहा है.

Credit: Social Media
More Stories