Buzzing Stocks: सोमवार को IndusInd Bank समेत इस कंपनी के शेयर बनेंगे रॉकेट! दांव लगाने पर चमकेगी किस्मत
Gyanendra Tiwari
2025/03/17 07:02:45 IST
किन शेयरों पर रहेगी नजर
आइए जानते हैं कि आज यानी सोमवार 17 मार्च 2025 को किन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी.
Credit: Social MediaIndusInd Bank
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है तथा इसकी वित्तीय स्थिति संतोषजनक बनी हुई है.
Credit: Social MediaKEC International
KEC International को ट्रांसमिशन एवं वितरण तथा केबल कारोबार में 1,267 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं.
Credit: Social MediaWelspun Specialty Solutions
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) ने Welspun Specialty Solutions को 231.78 करोड़ रुपये का औपचारिक खरीद अनुबंध प्रदान किया है.
Credit: Social MediaAlkem Laboratories
यूएस एफडीए ने 10-13 मार्च के दौरान महाराष्ट्र के तलोजा में कंपनी के बायोइक्विवलेंस सेंटर में बायोरिसर्च मॉनिटरिंग निरीक्षण किया.
Credit: Social MediaGR Infraprojects
GR Infraprojects भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 4,262.78 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए चयनित बोलीदाता के रूप में उभरी है.
Credit: Social MediaMaharashtra Seamless
Maharashtra Seamless को तेल एवं गैस क्षेत्र के लिए सीमलेस पाइप की आपूर्ति के लिए 298 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Credit: Social MediaDr Reddy Laboratories
अमेरिका में Dr Reddy Laboratories 0.75% सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन सिंगल-डोज इन्फ्यूजन बैग में लेवेतिरेसेटम के एक बैच को इन्फ्यूजन बैग पर गलत लेबलिंग के कारण वापस बुला रही है.
Credit: Social MediaTata Motors
Tata Motors ने सभी विनियामक अनुपालनों के पूरा होने के अधीन, वित्त वर्ष 28 से प्रभावी, डेलोइट हास्किन्स एंड सेल्स एलएलपी को वैधानिक लेखा परीक्षक के रूप में नियुक्त करने की अपनी मंशा की घोषणा की.
Credit: Social MediaVoltas
बोर्ड ने के वी श्रीधर को Chief Financial Officer नियुक्त किया है. वह 1 अप्रैल 2025 से पदभार संभालेंगे.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
इस स्टोरी को जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. हम किसी को शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं.
Credit: Social Media