Buzzing Stocks: होली से एक दिन पहले ये शेयर कराएंगे मोटी कमाई, बनेंगे रॉकेट!


Gyanendra Tiwari
2025/03/13 06:43:06 IST

किन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

    आइए जानते हैं कि आज यानी 13th मार्च को किन-किन स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी.

Credit: Social Media

Infosys

    डिजिटल सर्विस और कंसल्टिंग कंपनी ने NYSE-सूचीबद्ध सिटिजन्स के साथ अपने रणनीतिक सहयोग के विस्तार की घोषणा की.

Credit: Social Media

Jubilant Pharmova

    कंपनी की अमेरिका स्थित सहायक कंपनी, जुबिलेंट कैडिस्टा फार्मास्यूटिकल्स इंक को सैलिसबरी में अपनी ठोस मौखिक फॉर्मूलेशन सुविधा के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन से स्वैच्छिक कार्रवाई संकेत स्थिति के साथ स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

Credit: Social Media

Bharat Electronics

    कंपनी ने भारतीय वायु सेना को अश्विनी रडार की आपूर्ति और सेवाओं के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 2,463 करोड़ रुपये मूल्य के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.

Credit: Social Media

Tata Steel

    राजीव कुमार ने 12 मार्च से टाटा स्टील कलिंगनगर के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

Credit: Social Media

NHPC

    वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ऋण जुटाने की योजना पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक 19 मार्च को होगी.

Credit: Social Media

NTPC Green Energy

    कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी की 105 मेगावाट शाजापुर सौर परियोजना (यूनिट-1) के दूसरे और अंतिम भाग (50 मेगावाट) को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है.

Credit: Social Media

Yatra Online

    रोहन पुरुषोत्तम दास मित्तल ने नए अवसरों की तलाश के लिए कंपनी के समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है.

Credit: Social Media

Ola Electric Mobility

    शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने अपने एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के लिए होली फ्लैश सेल ऑफर की घोषणा की.

Credit: Social Media

डिस्क्लेमर

    यह स्टोरी सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी गई है. हम किसी को कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं.

Credit: Social Media
More Stories