बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा, यहां चैक करें पूरी लिस्ट?
Ritu Sharma
2025/02/01 13:30:58 IST
बजट 2025 में क्या हुआ सस्ता?
जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती
कैंसर और अन्य दीर्घकालिक बीमारियों की दवाओं को सीमा शुल्क से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है.
कुल 36 जीवन रक्षक दवाएं अब सस्ती होंगी, जिससे मरीजों पर वित्तीय बोझ कम होगा.
इलेक्ट्रॉनिक सामान पर राहत
ओपन सेल डिस्प्ले और अन्य घटकों पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) घटाकर 5% कर दिया गया है.
इससे मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सस्ते होने की उम्मीद है.
Credit: SOCIAL MEDIA बजट 2025 में क्या हुआ सस्ता?
मेटल और बैटरी उद्योग को राहत
कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप, सीसा और जिंक जैसे 12 महत्वपूर्ण खनिजों को सीमा शुल्क से छूट दी गई है.
इससे इलेक्ट्रिक वाहनों और मोबाइल बैटरियों की लागत में कमी आएगी.
ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) सेक्टर को बढ़ावा
ईवी बैटरियों के निर्माण के लिए 35 नए उत्पादों को छूट प्राप्त पूंजीगत वस्तुओं की सूची में जोड़ा गया है.
मोबाइल फोन बैटरी निर्माण के लिए भी 28 नए सामानों को छूट मिली है, जिससे बैटरियों की कीमत में गिरावट आने की संभावना है.
Credit: SOCIAL MEDIAबजट 2025 में क्या हुआ महंगा?
कुछ आयातित इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं
महंगे विदेशी गहने और लक्ज़री उत्पाद
इंपोर्टेड शराब और तंबाकू उत्पाद
Credit: SOCIAL MEDIAबजट 2025 का प्रभाव
इस बजट में सरकार ने आम जनता को महत्वपूर्ण क्षेत्रों में राहत देने की कोशिश की है. खासकर स्वास्थ्य, इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में कटौती की गई है. दूसरी ओर, कुछ विदेशी उत्पाद और लक्ज़री आइटम महंगे हो सकते हैं, जिससे सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी.
Credit: SOCIAL MEDIAबजट 2025 में दिखेगा असर
बजट 2025 में सरकार ने मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग को राहत देने पर जोर दिया है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं सस्ती करने का फैसला सराहनीय है, वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए करों में छूट भी एक बड़ा कदम है. हालांकि, कुछ महंगे आयातित उत्पादों पर कर बढ़ने से उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी हो सकती है.
Credit: SOCIAL MEDIA