
अंबानी ने बेटे अनंत की शादी में बहाया था इतना पैसा! खर्च जानकर उड़ेंगे होश
Antima Pal
2025/04/11 18:31:44 IST

12 जुलाई 2024 को हुई थी शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को हुई थी.
Credit: social media
सबसे महंगी शादी में से एक थी शादी
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी सबसे महंगी शादी में से एक थी.
Credit: social media
सात महीनों तक चले शादी के फंक्शन
अनंत और राधिका के शादी के फंक्शन प्रोग्राम सात महीनों तक चले.
Credit: social media 
5000 करोड़ रुपये हुए थे खर्च
रिपोर्ट्स की मानें तो अंनत और राधिका की शादी में 5000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
Credit: social media
कई हस्तियां हुई थी शामिल
इस शाही शादी में मार्क जुरकबर्ग से लेकर बिलगेट्स जैसी हस्तियां शामिल हुई थी.
Credit: social media 
प्री वे़डिंग फंक्शन में हुए थे इतने करोड़ खर्च
इसके अलावा तीन दिन तक चले प्री वे़डिंग फंक्शन में 1000 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.
Credit: social media
शादी में नहीं छोड़ी कोई कसर
अंबानी परिवार ने इस शादी में कोई भी किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी थी.
Credit: social media 
पानी की तरह बहा दिए पैसे
इस शादी में मुकेश अंबानी ने पांच हजार करोड़ रुपये पानी की तरह बहा दिए थे.
Credit: social media