
29 अप्रैल को चलेगी बांद्रा से भावनगर स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी जानकारी
Anvi Shukla
2025/04/25 15:29:20 IST

अक्षय तृतीया पर रेल तोहफा
यात्रियों की सुविधा के लिए Western Railway ने दो दिन के लिए स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें शुरू की हैं.
Credit: social media
कब-कब चलेगी ट्रेन?
Train No. 09013: 29 अप्रैल को Bandra से Bhavnagar | Train No. 09014: 30 अप्रैल को Bhavnagar से Bandra.
Credit: social media
क्यों खास है ये सेवा?
त्योहार के दौरान बढ़ती भीड़ और मांग को ध्यान में रखकर Western Railway ने यह सुविधा शुरू की है.
Credit: social media
जानें टाइमिंग और दिन
29 अप्रैल: Bandra से रवाना | 30 अप्रैल: Bhavnagar से वापसी | रात को ट्रेनें रवाना होंगी.
Credit: social media
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?
बांद्रा से भावनगर तक 15 से प्रमुख रेलवे स्टेशन - बोरीवली, सूरत, अहमदाबाद आदि
Credit: social media
किराए में लगेगा TOD चार्ज
यह स्पेशल ट्रेन है, इसलिए किराए में 'Tatkal On Demand' चार्ज भी शामिल होगा.
Credit: social media
टिकट कहां से लें?
यात्री आसानी से IRCTC वेबसाइट या 139 नंबर से टिकट और शेड्यूल की जानकारी पा सकते हैं.
Credit: social media
भक्तों के लिए वरदान
भक्त बिना किसी असुविधा के समय पर तीर्थ यात्रा कर सकें, यही है इस सेवा का उद्देश्य.
Credit: social media
कम समय, ज्यादा आराम
सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें कम समय में लंबी दूरी तय करेंगी, जिससे यात्रियों को मिलेगा आराम और सहूलियत.
Credit: social media