India Daily Webstory

अक्षय तृतीया पर गोल्ड हो गई पुरानी बात, क्या है लोगों की पहली पसंद?


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/04/29 17:14:42 IST
पारंपरिक सोच से आगे

पारंपरिक सोच से आगे

    अब रियल एस्टेट बना है नयी पीढ़ी का गोल्ड,अब लोग अक्षय तृतीया पर सोना नहीं, प्रॉपर्टी में निवेश को मान रहे हैं शुभ.

India Daily
Credit: social media
क्यों है रियल एस्टेट खास?

क्यों है रियल एस्टेट खास?

    अचल संपत्ति का ठोस रूप लोगों को सुरक्षा और स्थिरता का अहसास देता है.

India Daily
Credit: social media
नोएडा में निवेश का नया जोश

नोएडा में निवेश का नया जोश

    नोएडा बना नया हॉटस्पॉट, बढ़ रही है डिमांड. नोएडा जैसे शहरों में लोगों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है.

India Daily
Credit: social media
घर नहीं, भविष्य की योजना

घर नहीं, भविष्य की योजना

    रियल एस्टेट अब केवल जरूरत नहीं, स्मार्ट निवेश है. लोग अब घर को केवल रहने का स्थान नहीं, निवेश का जरिया मानते हैं.

India Daily
Credit: social media
खुद के लिए या कमाई के लिए

खुद के लिए या कमाई के लिए

    रहने के साथ-साथ मिलेगी किराये की आमदनी भी. खरीदार ऐसे घर चुन रहे हैं जो रहने और रिटर्न दोनों दें.

India Daily
Credit: social media
गुरुग्राम में लग्जरी की लहर

गुरुग्राम में लग्जरी की लहर

    गुरुग्राम में लग्जरी प्रॉपर्टी बना रहा है नया रिकॉर्ड. द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे इलाकों में लग्जरी प्रॉपर्टी की मांग बढ़ी.

India Daily
Credit: social media
लंबे समय का लाभ

लंबे समय का लाभ

    कैपिटल ग्रोथ और किराया दोनों मिलते हैं साथ में. लंबी अवधि में प्रॉपर्टी अच्छा रिटर्न देती है और स्थायी संपत्ति बनती है.

India Daily
Credit: social media
परंपरा में आधुनिकता का मेल

परंपरा में आधुनिकता का मेल

    अक्षय तृतीया पर ट्रेडिशनल सोच में दिखा बदलाव. अब शुभ दिन पर निवेश के लिए रियल एस्टेट बन रही है पहली पसंद.

India Daily
Credit: social media
भविष्य की नींव आज रखिए

भविष्य की नींव आज रखिए

    आज का स्मार्ट फैसला बन सकता है कल की संपन्नता. अक्षय तृतीया पर रियल एस्टेट में निवेश बन सकता है खुशहाल भविष्य की शुरुआत.

India Daily
Credit: social media
More Stories