ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 टू-व्हीलर्स, हीरो की इस बाइक ने तो तोड़े सारे रिकॉर्ड्स
India Daily Live
2024/05/19 16:38:51 IST
10 वें पर रही बजाज की ये बाइक
अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने के मामले में में बजाज की प्लेटिना 10वें नंबर पर रही. इसकी मात्र 44,054 यूनिट ही बिकीं.
Credit: google9वें पर रही अपाचे
अप्रैल में टीवीएस की अपाचे 45,520 यूनिट बिकी है. यह 9वें नंबर पर है.
Credit: google8 वें नंबर पर भी टीवीएस
8 वें नंबर पर टीवीएस की राइडर 125 मोटरसाइकिल रही. इसकी कुल 51,098 यूनिट्स सेल हुई हैं.
Credit: googleसुजुकी एक्सेस रही 7वें स्थान पर
सुजुकी एक्सेस 61,960 यूनिट बेचने के साथ ही 7 वें नंबर पर रही.
Credit: google 6वें नंबर पर जमाया जूपिटर ने डेरा
अप्रैल में टीवीएस जूपिटर की कुल 77,086 यूनिट बिकी हैं और यह 6वें नंबर पर है.
Credit: googleचौथे स्थान पर रहा ये टूव्हीलर
चौथे स्थान पर होंडा की शाइन बाइक रही. इसकी कुल 1,42, 751 यूनिट्स बिकी हैं.
Credit: googleतीसरे पर रही पल्सर
तीसरे स्थान पर 1, 42,809 यूनिट बिकने वाली बजाज की पल्सर रही है.
Credit: google दूसरे पर रही एक्टिवा
2,60,300 यूनिट अप्रैल में होंडा एक्टिवा की बिकी हैं और बिक्री के मामले में यह दूसरे नंबर पर है.
Credit: google नंबर-1 रही ये बाइक
हीरो की स्पेंलडर बिक्री के मामले में अभी भी नंबर-1 पर विराजमान है. अप्रैल में इस बाइक की 3,20,959 यूनिट्स बिकी हैं.
Credit: google