जून में लॉन्च हो रही हैं ये दमदार बाइक्स, देखकर दीवाने हो जाएंगे आप
India Daily Live
2024/06/02 23:27:54 IST
जून का महीना
जून का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने कई बाइक्स लॉन्च होने वाली है.
Credit: Freepikजून में कौन सी बाइक होंगी लॉन्च
आइए उन जानते हैं कि कौन-कौन सी बाइक इसी महीने लॉन्च हो सकती हैं.
Credit: FreepikRoyal Enfield Classic 350 Bobber
ये बाइक इसी महीने की 12 जून को लॉन्च हो सकती है. इसकी प्राइस 2 से 2 लाख 10 हजार तक हो सकती है.
Credit: Social MediaHero XF3R
Hero की XF3R इस महीने की 14 जून को लॉन्च हो सकती है. इसकी प्राइस 1 लाख 60 हजार से 1 लाख 80 हजार के बीच हो सकती है.
Credit: Social Media Yamaha YZF R7
यामाहा की Yamaha YZF R7 इसी महीने की 15 जून को लॉन्च हो सकती है. इसकी प्राइस 9.5 से 11 लाख के बीच हो सकती है.
Credit: Social MediaHonda CBR500R
Honda CBR500R बाइक इस महीने की 17 तारीख को लॉन्च हो सकती है. इसकी प्राइस रेंज ₹ 4,45,000 - ₹ 5,09,999 के बीच हो सकती है.
Credit: Social MediaBajaj Bruzer CNG
Bajaj Bruzer CNG 18 जून को लॉन्च हो सकती है. इसकी प्राइस रेंज ₹ 90,000 - ₹ 1,20,000 के बीच हो सकती है.
Credit: Social MediaKTM 790 Adventure
KTM 790 Adventure 28 जून को लॉन्च हो सकती है. इसकी प्राइस रेंज ₹ 10 - 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Credit: Social MediaKawasaki Versys-X 300
Kawasaki Versys-X 300 20 जून को लॉन्च हो सकती है. इसकी प्राइस रेंज ₹ 4,80,000 - ₹ 5,20,000 के बीच हो सकती है.
Credit: Social Media