सितंबर में लॉन्च हो सकती हैं ये टॉप 5 धांसू बाइक्स
India Daily Live
2024/08/24 17:00:24 IST
बाइक
अगर आप बाइक लवर हैं ये तो खबर आपके लिए है.
Credit: Freepikनई बाइक
सितंब 2024 में कई कंपनियां अपनी नई बाइक लॉन्च कर सकती हैं.
Credit: Freepikटॉप 5 बाइक्स
आइए टॉप 5 बाइक्स के बारे में जानते हैं जो सितंबर में लॉन्च हो सकती हैं.
Credit: Freepikजावा लॉन्च कर सकती है नई बाइक
जावा ने बताया है कि वह अपनी नई बाइक सितंबर 2024 में लॉन्च कर सकती है. हाालंकि, अभी इस बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हाल ही में कंपनी ने जावा 42 लॉन्च की थी.
Credit: FreepikSuzuki GSX-8R
कंपनी इस बाइक को 17 सितंबर को लॉन्च कर सकती है. इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 11,00,000 से 12,00,000 रुपये हो सकती है.
Credit: Social MediaBMW F900 GS
यह बाइक भी सितंबर महीने में लॉन्च हो सकती है. इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 13,00,000 से 15,00,000 रुपये हो सकती है.
Credit: Social MediaKawasaki Versys-X 300
यह बाइक भी सितंबर में लॉन्च हो सकती है. इसकी . इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 4,80,000 से 5,20,000 रुपये तक हो सकती है.
Credit: Social MediaYamaha MT-09
यमहा की यह बाइक 11 सितंबर को लॉन्च हो सकती है. इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 11,50,000 से 12,00,000 रुपये तक हो सकती है.
Credit: Social Mediaजरूरी सोचना
स्टोरी में बाइक्स की एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट बताई गई है. यानी एक्सपेक्टेड डेट से पहले और बाद में भी ये बाइक्स लॉन्च हो सकती हैं.
Credit: Social Media