भारत में ADAS वाली 9 SUV


Reepu Kumari
2025/02/04 22:27:24 IST

हुंडई वेन्यू

    ADAS लेवल 1 वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Credit: Pinterest

हुंडई क्रेटा

    हुंडई क्रेटा ADAS लेवल 2 फीचर्स जैसे लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ आती है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक सुरक्षित विकल्प बनाती है.

Credit: Pinterest

हुंडई अल्काज़ार

    हुंडई की यह तीन-पंक्ति एसयूवी ADAS लेवल 2 सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं.

Credit: Pinterest

हुंडई टक्सन

    हुंडई की प्रीमियम एसयूवी, टक्सन, में उन्नत ADAS लेवल 2 सुइट है, जिसमें लेन-फॉलोइंग असिस्ट, रियर कोलिजन वार्निंग और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं हैं.

Credit: Pinterest

किआ सिरोस

    किआ सिरोस लेवल 2 ADAS सुविधाओं का एक व्यापक सूट प्रदान करता है, जिसमें स्वायत्त आपातकालीन ब्रेकिंग, अनुकूली क्रूज नियंत्रण, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग शामिल है.

Credit: Pinterest

किआ सेल्टोस

    सेल्टोस में ADAS लेवल 2 पैकेज दिया गया है, जिसमें आगे की टक्कर से बचाव, लेन-कीपिंग असिस्ट और स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Credit: Pinterest

होंडा एलिवेट

    सिटी के प्लेटफॉर्म पर आधारित होंडा की मध्यम आकार की एसयूवी, एलिवेट में होंडा सेंसिंग एडीएएस की सुविधा है, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट और टक्कर शमन ब्रेकिंग शामिल है.

Credit: Pinterest

किआ सोनेट

    वेन्यू की तरह ही, किआ सोनेट में भी ADAS लेवल 1 दिया गया है, जिसमें टक्कर से बचाव सहायता, लेन प्रस्थान चेतावनी और हाई-बीम सहायता जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

Credit: Pinterest

महिंद्रा XUV700

    भारत में सबसे उन्नत एसयूवी में से एक, महिंद्रा एक्सयूवी700 ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन डिपार्चर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ एडीएएस लेवल 2 प्रदान करता है.

Credit: Pinterest
More Stories