रतन टाटा ने कैसे भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया?
India Daily Live
2024/10/10 15:17:13 IST
टाटा सिएरा
टाटा सिएरा साल 1991 में लॉन्च हुई थी. 3-दरवाजे वाली कार टाटा टेल्कोलाइन के डिजाइन पर आधारित थी. लॉन्च के पहले साल कुल 667 टाटा सिएरा गाड़ी बेची गई थी.
Credit: Pinterest टाटा एस्टेट
टाटा एस्टेट 1992 में पेश की गई थी. ये कार वैगन मर्सिडीज-बेंज स्टेशन वैगन डिजाइन पर आधारित था. साल 2000 तक इसका प्रोडक्शन जारी रहा.
Credit: Pinterestइंडिका
टाटा की शानदार इंडिका कार 1998 में भारत में लॉन्च की गई थी. 2019 तक इसकी 115,000 इकाइयों की बुकिंग प्राप्त हुई.
Credit: Pinterestटाटा बोल्ट
2014 में विस्टा के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया. अप्रैल 2019 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया और इसकी जगह Tata Tiago और Tata Altroz ने ले ली
Credit: Pinterestइंडिगो
इंडिगो कार भारत में 2002 से 2016 तक बेची गई थी. 2009 में दूसरी मॉडल टाटा इंडिगो मांजा लॉन्च की गई थी. 2018 में इंडिगो की 1,756 इकाइयां बेची गईं.
Credit: Pinterestटाटा नैनो
भारत की सबसे सस्ती कार 2008 में 1,00,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई थी. टाटा नैनो का उत्पादन मई 2018 में बंद कर दिया गया.
Credit: Pinterestआरिया
2010 में 10.4 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. बाद में इसकी जगह टाटा हेक्सा ने ले ली.
Credit: Pinterestनेक्सन
2017 में लॉन्च की गई यह एक सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है. पारंपरिक पेट्रोल, डीजल वेरिएंट के अलावा कंपनी ने 2019 में अपना ईवी वेरिएंट भी पेश किया.
Credit: Pinterest