बॉलीवुड सुपरस्टार्स की पसंदीदा 9 कारें
Reepu Kumari
2025/02/05 22:31:05 IST
1. शाहरुख खान -बुगाटी वेरॉन
किंग खान के पास कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन उनकी सबसे खास कार है Bugatti Veyron, जो दुनिया की सबसे तेज कारों में से एक है. इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है!
Credit: Pinterest2. सलमान खान – मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 43 कूपे
सलमान खान को दमदार और स्टाइलिश कारें पसंद हैं. उनकी पसंदीदा गाड़ियों में Mercedes-AMG GLE 43 Coupe शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है.
Credit: Pinterest3. अमिताभ बच्चन – रोल्स रॉयस फैंटम
बॉलीवुड के शहंशाह के पास Rolls Royce Phantom जैसी लग्जरी कार है, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है. यह कार उनकी शाही पर्सनालिटी को परफेक्ट सूट करती है.
Credit: Pinterest4. अजय देवगन – रेंज रोवर वोग
अजय देवगन को एसयूवी गाड़ियां बेहद पसंद हैं. उनके गैराज में Range Rover Vogue खड़ी है, जिसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है.
Credit: Pinterest5. रणवीर सिंह – लेम्बोर्गिनी उरुस पर्ल कैप्सूल
अपने यूनिक स्टाइल के लिए मशहूर रणवीर सिंह के पास Lamborghini Urus Pearl Capsule Edition है. इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है और यह उनकी एनर्जेटिक पर्सनालिटी से मेल खाती है.
Credit: Pinterest6. दीपिका पादुकोण – मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600
दीपिका की कार कलेक्शन में Mercedes-Maybach GLS 600 शामिल है, जो एक सुपर लग्जरी SUV है। इसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है.
Credit: Pinterest 7. ऋतिक रोशन – रोल्स रॉयस घोस्ट
ऋतिक रोशन के पास Rolls Royce Ghost है, जो उनकी क्लासी चॉइस को दिखाती है. इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है.
Credit: Pinterest8. कार्तिक आर्यन – मैकलारेन जीटी
कार्तिक आर्यन को McLaren GT गिफ्ट में मिली थी, जिसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये है. यह सुपरकार उनकी स्पीड और परफॉर्मेंस के प्रति दीवानगी को दर्शाती है.
Credit: Pinterest9. प्रियंका चोपड़ा – कैडिलैक एस्केलेड
प्रियंका चोपड़ा के पास Cadillac Escalade है, जो अमेरिका में काफी पॉपुलर है।.इसकी कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये है और यह कार उनकी ग्लोबल स्टार पर्सनालिटी को सूट करती है.
Credit: Pinterest