भारत की वो 5 दमदार 650cc बाइक जिसके बारे में कम लोगों को पता
Reepu Kumari
2025/02/02 19:21:58 IST
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 650
इसमें राइड मोड (इको और परफॉरमेंस), डुअल-चैनल ABS और छह-स्पीड गियरबॉक्स है. 185 किलोग्राम वजन और 169mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, यह 310mm फ्रंट डिस्क और 270mm रियर डिस्क के साथ बेहतरीन ब्रेकिंग प्रदान करता है.
Credit: Pinterestरॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 650 कीमत
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 650 की कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो 39.5 bhp और 40 Nm का टॉर्क देता है.
Credit: Pinterestकावासाकी Z650RS
इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं और बेहतर सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल ABS सिस्टम है. Z900RS से प्रेरित, Z650RS में गोल LED हेडलाइट, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कर्वी फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट और अंडरबेली एग्जॉस्ट के साथ रेट्रो स्टाइल है.
Credit: Pinterestकावासाकी Z650RS कीमत
कावासाकी Z650RS की कीमत 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 68 bhp और 64 Nm का टॉर्क देता है.
Credit: Pinterestबीएसए गोल्डस्टार 650
पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें अतिरिक्त सुविधा के लिए ट्विन-पॉड, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जर की सुविधा है.
Credit: Pinterestबीएसए गोल्डस्टार 650 कीमत
2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली बीएसए गोल्डस्टार 650 में 652 सीसी, फोर-वॉल्व, डीओएचसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 45 बीएचपी और 55 एनएम टॉर्क पैदा करता है.
Credit: Pinterestमोटो मोरिनी एक्स-केप 650
इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और विस्तृत जानकारी के लिए इसमें सात इंच का बड़ा फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है.
Credit: Pinterestमोटो मोरिनी एक्स-केप 650 कीमत
मोटो मोरिनी एक्स-केप की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 649 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 8,250 आरपीएम पर 60 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 54 एनएम टॉर्क देता है.
Credit: Pinterestरॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
यह 7,250 rpm पर 46.4 bhp और 5,650 rpm पर 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें स्मूथ गियर ट्रांजिशन के लिए स्लिपर क्लच की सुविधा है.
Credit: Pinterestरॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कीमत
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की कीमत 3.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 648cc, पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन है.
Credit: Pinterest