India Daily Webstory

भारत की 5 सबसे बोल्ड 650cc क्रूजर बाइक और उनकी कीमत


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/04/24 14:20:33 IST
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

    रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में रेट्रो-प्रेरित डिज़ाइन, बोल्ड लुक, गोल एलईडी हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और घुमावदार फेंडर हैं. इसमें 649.7cc, इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन है जो 46.3 bhp का पावर आउटपुट और 52.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

India Daily
Credit: Pinterest
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 कीमत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 कीमत

    इसे 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदें

India Daily
Credit: Pinterest
होंडा सीबी650आर

होंडा सीबी650आर

    होंडा CB650R में नियो-स्पोर्ट्स कैफ़े एस्थेटिक है, जो मिनिमलिस्ट और रग्ड लुक की विशेषता है. यह 649cc, इनलाइन 4, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है जो 93.8 bhp का पावर आउटपुट और 63 Nm टॉर्क देता है.जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

India Daily
Credit: Pinterest
होंडा सीबी650आर कीमत

होंडा सीबी650आर कीमत

    बाइक की कीमत 9.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

India Daily
Credit: Pinterest
कावासाकी वल्कन एस

कावासाकी वल्कन एस

    कावासाकी वल्कन एस क्रूजर स्टाइलिंग और शहरी सौंदर्य का मिश्रण पेश करता है. इसमें एक विशिष्ट अंडाकार हेडलैंप, टेपर्ड हैंडलबार और एर्गो-फिट डिज़ाइन है. बाइक में 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 59.94 bhp और 62.4 Nm टॉर्क का पावर आउटपुट देता है.

India Daily
Credit: Pinterest
कावासाकी वल्कन एस कीमत

कावासाकी वल्कन एस कीमत

    इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है. बाइक की कीमत 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

India Daily
Credit: Pinterest
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650

    रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में रेट्रो एस्थेटिक्स को आधुनिक लुक के साथ जोड़ा गया है. इसमें क्लासिक टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट है. इसमें 648cc, इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन है जो 46.8 bhp का पावर आउटपुट और 52.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

India Daily
Credit: Pinterest
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 कीमत

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 कीमत

    इंटरसेप्टर 650 की कीमत 3.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

India Daily
Credit: Pinterest
बीएसए गोल्ड स्टार 650

बीएसए गोल्ड स्टार 650

    बीएसए गोल्ड स्टार 650 एक रेट्रो-स्टाइल क्रूजर बाइक है, जो 652cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, ट्विन स्पार्क प्लग इंजन से लैस है जो 44.3 bhp का पावर आउटपुट और 55 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

India Daily
Credit: Pinterest

बीएसए गोल्ड स्टार 650 कीमत

    इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Credit: Pinterest
More Stories